सेना प्रमुख का भूटान दौरा, चीन के लिए चेतावनी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी चार दिवसीय भूटान यात्रा पर हैं, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. यह दौरा भारत और भूटान के गहरे संबंधों तथा पड़ोसी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भूटान पर चीन की लगातार नजर रहती है, ऐसे में भारत अपनी दोस्ती को और मजबूत करके चीन की हर चाल को नाकाम कर रहा है.
जनरल द्विवेदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीन डोकलाम में अपना सैन्य ढांचा मजबूत कर रहा है. 2017 में डोकलाम में ही भारतीय और चीनी सेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध चला था. इस यात्रा के दौरान सेना प्रमुख भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रॉयल भूटान आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग से मुलाकात करेंगे, जिसमें डोकलाम की स्थिति और क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.