डॉक्टर नहीं, ये तो फरिश्ता है! वायरल वीडियो चीनी डॉक्टर ने तुरंत ठीक की बच्ची की कोहनी
July 1, 2025

सोशल मीडिया पर एक चीनी डॉक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी अद्भुत कुशलता का परिचय देते हुए एक बच्ची की खिसकी हुई कोहनी को पलक झपकते ही ठीक कर देता है. बच्ची दर्द से कराह रही थी, लेकिन डॉक्टर ने बेहद शांत भाव से उसकी कोहनी को वापस जगह पर ला दिया. इस तरह की चोट को आमतौर पर ‘नर्समेड की कोहनी’ कहा जाता है, जो छोटे बच्चों में आम है और पेशेवर इलाज से तुरंत ठीक हो जाती है.
वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स डॉक्टर को ‘धरती पर भगवान का दूसरा रूप’ बताकर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. डॉक्टर ने बच्ची का दर्द दूर करने के बाद उसे कैंडी भी दी, जिसे बच्ची ने तुरंत उसी हाथ से लेकर अपनी खुशी जाहिर की. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि बच्ची के परिजन भी हैरान रह गए.