ट्रंप ने मस्क को दी बड़ी धमकी, बंद हो सकती हैं सरकारी सब्सिडी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच का पुराना विवाद एक बार फिर गरमा गया है। मस्क ने ट्रम्प के एक खर्च वाले कानून का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ अभियान चलाने की धमकी दी थी, जिसके जवाब में ट्रम्प ने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने की चेतावनी दे डाली। ट्रम्प ने संकेत दिया कि टेस्ला और मस्क की अन्य कंपनियों को मिल रही सब्सिडी पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए ताकि संघीय धन बचाया जा सके।
ट्रम्प ने मस्क पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मस्क को किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में अब तक की सबसे बड़ी सब्सिडी मिली है, जिसके बिना उन्हें अपनी कंपनियों को बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सब्सिडी बंद हो जाए तो न रॉकेट लॉन्च होंगे, न सैटेलाइट और न इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनेंगी, जिससे देश का काफी पैसा बचेगा। ट्रम्प ने सरकारी खर्च पर नजर रखने वाले विभाग DOGE को मस्क की कंपनियों की जांच करने का भी सुझाव दिया है।