सोशल मीडिया पर छाया कुत्तों का ‘गैंगवार’, काले और भूरे गुटों में छिड़ी वर्चस्व की जंग
July 3, 2025

सोशल मीडिया पर इन दिनों कुत्तों की आपसी भिड़ंत का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काले और भूरे रंग के कुत्तों के दो समूह आमने-सामने नजर आ रहे हैं, जो एक-दूसरे पर हमला करने की तैयारी में भोंक रहे हैं। दोनों ही दलों में करीब चार से पांच कुत्ते हैं और उनकी संख्या भी लगभग समान दिख रही है, जिससे यह किसी इलाके के विवाद का मामला प्रतीत होता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर @gharkekalesh आईडी से साझा किया गया है, जिसे अब तक साढ़े छह लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कोई इसे राजनीति से जोड़ रहा है तो कोई जातिवाद से। एक यूजर ने लिखा, “हम काले हुए तो क्या रेबीज वाले हैं।” वहीं, कई अन्य यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट्स और इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।