लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात, दामाद ने की रिटायर्ड हेड कांस्टेबल और पत्नी की निर्मम हत्या

लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ आलमबाग के गढ़ी कनौरा विजयनगर में एक दामाद ने अपने सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ससुर अनंत राम (73) और सास आशा देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मनमुटाव के चलते उसकी शिक्षिका पत्नी अप्रैल से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। बुधवार रात दामाद जगदीप अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा और इसी बात पर हुए विवाद में उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि नशे का आदी जगदीप अपनी पत्नी पूनम के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिसके कारण वह अपने माता-पिता के घर आ गई थी। बुधवार देर रात जगदीप नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचा और पत्नी से घर चलने को कहा, जिस पर विवाद शुरू हो गया। झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए सास-ससुर पर जगदीप ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।