क्या शहनाज गिल को बंगाली सिखा रही है ये टॉली हीरोइन? कोलकाता में शुरू हुई SVF द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग

‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ शहनाज गिल कोलकाता पहुंच गई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर हीरोइन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। लेकिन वो अकेली नहीं हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आए। दोनों स्टार्स को सोमवार शाम एयरपोर्ट पर देखा गया। एक्ट्रेस लाइट पिंक टॉप, लाइट ग्रे जींस, सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क पहने नजर आईं।
वहीं, गिप्पी ग्रेवाल ने ग्रीन टी-शर्ट और टीजर पहना हुआ था।
हीरोइन SVF द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म की शूटिंग पूरी करने तिलोत्तमा आई हैं। फिल्म का नाम ‘सिंह वर्सेज कौर’ है। इस फिल्म को SVF एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसे नवनीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में शहनाज गिल फिर से गिप्पी ग्रेवाल के साथ काम करने जा रही हैं। शूटिंग मंगलवार से कोलकाता में शुरू होगी।
शहनाज गिल फिल्म के कुछ हिस्सों में बंगाली बोलती भी नजर आएंगी। इसलिए उन्हें बंगाली सिखाने की जिम्मेदारी टॉलीवुड की अभिनेत्री ओलिविया सरकार पर आ गई है। पता चला है कि ओलिविया को यह प्रस्ताव एसवीएफ की ओर से दिया गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि ओलिविया इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं, भले ही वह अभिनय न कर रही हों।