ट्रंप-खामेनेई में जुबानी जंग तेज, परमाणु कार्यक्रम पर अड़ा ईरान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। एक ओर ट्रंप ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने का दावा कर रहे हैं, वहीं खामेनेई इसे “झूठा” करार दे रहे हैं और ईरान के परमाणु कार्यक्रम जारी रखने पर अड़े हुए हैं। इस तनाव के बीच, ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका पर जानबूझकर युद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए अपने नुकसान के मुआवजे की मांग की है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति आगबबूला हैं।
दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी से अरब क्षेत्र में युद्ध की आशंका गहरा गई है। ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि ईरान के परमाणु ठिकाने नष्ट हो चुके हैं और अब वह परमाणु बम नहीं बना सकता, जबकि ईरान इन दावों को खारिज कर रहा है और अपने यूरेनियम संवर्धन को जारी रखने पर दृढ़ है। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से इजराइल और अमेरिका को युद्ध के लिए दोषी ठहराने और हुए नुकसान का मुआवजा देने का भी अनुरोध किया है, जो इस भू-राजनीतिक खींचतान को और बढ़ा रहा है।