‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे’, महिला सिपाही का फिल्मी डायलॉग रील वायरल, बिहार पुलिस पर उठे सवाल

‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे’, महिला सिपाही का फिल्मी डायलॉग रील वायरल, बिहार पुलिस पर उठे सवाल

बिहार पुलिस एक बार फिर सोशल मीडिया पर वर्दी के अपमान को लेकर चर्चा में है। इस बार एक महिला सिपाही का ऑन-ड्यूटी वर्दी में बनाया गया रील वीडियो वायरल हो गया है, जिसने विभाग को शर्मसार कर दिया है। वीडियो में सिपाही एक फिल्मी डायलॉग “हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा” पर लिप-सिंक करती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह रील किसी थाना परिसर के भीतर ही शूट की गई है और सिपाही की वर्दी पर ‘आरती’ नाम साफ दिखाई दे रहा है।

सत्रह सेकंड का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है, जिसके बाद नेटिजन्स बिहार पुलिस को टैग कर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, वहीं अधिकांश ने इसे घोर अनुशासनहीनता और वर्दी की गरिमा के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान ऐसी हरकतें पुलिस महकमे की छवि खराब करती हैं। यह पहली बार नहीं है जब बिहार पुलिस के किसी जवान ने वर्दी की मर्यादा तोड़ी हो; इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब देखना यह है कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *