थाईलैंड प्रधानमंत्री शिनवात्रा पद से निलंबित, फोन कॉल विवाद बना वजह
July 1, 2025

थाईलैंड की संवैधानिक कोर्ट ने प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा को पद से निलंबित कर दिया है। उन पर एक लीक हुए फोन कॉल के दौरान अपने ही देश के नागरिकों के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने का आरोप है। कोर्ट ने यह फैसला एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है और जांच पूरी होने तक शिनवात्रा प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहेंगी।
कोर्ट ने प्रधानमंत्री के आचरण को गलत मानते हुए कहा कि देश के लोगों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी नैतिक रूप से गलत है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की जांच 15 दिनों में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। इस घटना से थाईलैंड की राजनीति में भूचाल आ गया है।