मुकेश अंबानी के इस शेयर में बड़ी उछाल की तैयारी, सोलर बिजनेस बनेगा गेमचेंजर!

घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर के लिए ₹1801 का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो बाजार में सबसे ऊंचा अनुमान है। इस बड़ी छलांग की मुख्य वजह कंपनी का सोलर मॉड्यूल बिजनेस बताया जा रहा है, जिसे नुवामा एक गेमचेंजर मान रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि जिस तरह 2017 में रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद वैल्यूएशन में तेजी आई थी, वैसी ही वृद्धि सोलर बिजनेस से भी देखने को मिल सकती है।
नुवामा के विश्लेषण के अनुसार, रिलायंस की नई ऊर्जा योजनाएं, जिसमें 1 GW HJT मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और 2035 तक नेट-जीरो कार्बन का लक्ष्य शामिल है, कंपनी के मुनाफे में 50% से अधिक का इजाफा कर सकती हैं। ब्रोकरेज ने RIL पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखी है और अनुमान लगाया है कि FY27E में नए ऊर्जा सेगमेंट से ₹20 बिलियन का लाभ हो सकता है, जो FY30E तक ₹114 बिलियन तक पहुंच सकता है। अगस्त और सितंबर में होने वाली RIL की AGM पर निवेशकों की नजर रहेगी, जहां नए अपडेट्स की उम्मीद है।