बाबा रामदेव का दावा, इन पत्तों और फल से नियंत्रित होगा शुगर

बाबा रामदेव का दावा, इन पत्तों और फल से नियंत्रित होगा शुगर

भारत में तेजी से बढ़ती डायबिटीज की समस्या के बीच योगगुरु बाबा रामदेव ने दो आयुर्वेदिक उपायों का जिक्र किया है, जिनसे ब्लड शुगर को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आक (मदार) के पत्तों को तलवों में रखकर मोजे पहनने से शुगर लेवल में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा सकती है। बाबा रामदेव के अनुसार, यह प्रयोग उन मरीजों के लिए चमत्कारी साबित हुआ है, जिनका शुगर 400-500 तक रहता था और वह 100 तक आ गया।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजस्थान में पाए जाने वाले गरमुंडा फल (जिसे इंद्रायण करेला भी कहते हैं) को भी शुगर नियंत्रण में कारगर बताया। इस फल को पैरों से रौंदने पर इसके औषधीय गुण शरीर में अवशोषित होते हैं, जिससे न केवल शुगर नियंत्रित होता है बल्कि पीलिया और आर्थराइटिस जैसी समस्याओं में भी राहत मिल सकती है। हालांकि, किसी भी नए उपाय को आजमाने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *