फीस की समस्या से जूझ रही छात्रा की मदद को आगे आए सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीस न जमा होने के कारण पढ़ाई छूटने की कगार पर पहुंची एक छात्रा की मदद कर उसे नया जीवन दिया है। मंगलवार को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए नया शैक्षणिक सत्र यादगार बन गया। पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से फीस माफ कराने या इंतजाम करने की गुहार लगाई थी, जिस पर सीएम योगी ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई किसी भी हाल में नहीं रुकेगी और फीस की व्यवस्था वे खुद करवाएंगे।
मुख्यमंत्री के इस आत्मीय भाव से अभिभूत पंखुड़ी ने कहा कि ‘महाराज जी’ जैसा कोई नहीं है। गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी पंखुड़ी अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंची थी। छात्रा के पिता दिव्यांग हैं और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए।