भारत का सुरक्षा चक्र होगा अभेद्य, 52 नए मिलिट्री सैटेलाइट्स को मंजूरी
July 1, 2025

भारत अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूती देने के लिए एक बड़ी पहल कर रहा है। सरकार ने 52 नए सैन्य उपग्रहों के प्रक्षेपण को मंजूरी दे दी है, जिस पर ₹27,000 करोड़ से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। इन ‘स्पेस बेस्ड सर्विलांस फेज-3’ उपग्रहों का मुख्य उद्देश्य दुश्मन की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखना, खुफिया जानकारी जुटाना और भारतीय सेनाओं के बीच सुरक्षित संचार सुनिश्चित करना है।
ये अत्याधुनिक उपग्रह सेना को वास्तविक समय में ज़मीन, समुद्र और आसमान की हर हलचल की जानकारी देंगे, जिससे मिसाइल या अन्य हमलों की तुरंत पहचान हो सकेगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मिली सीख के बाद इस परियोजना में तेज़ी लाई गई है, और उम्मीद है कि पहला बैच अगले साल यानी 2026 तक सेना के लिए उपलब्ध हो जाएगा, जिससे भारत की सुरक्षा और भी सशक्त होगी।