एनसीबी का बड़ा प्रहार, डार्कनेट का सबसे बड़ा ड्रग तस्कर गिरफ्तार

एनसीबी का बड़ा प्रहार, डार्कनेट का सबसे बड़ा ड्रग तस्कर गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देश के सबसे बड़े डार्कनेट ड्रग विक्रेता समूह ‘केटामेलन’ का पर्दाफाश किया है। ‘ऑपरेशन मेलन’ के तहत, एनसीबी की कोच्चि टीम ने 28 जून को 280 एलएसडी ब्लॉट पकड़े। अगले ही दिन, आरोपी के घर से 847 और एलएसडी ब्लॉट के साथ 132 ग्राम केटामाइन बरामद किया गया। छापे के दौरान लगभग 70 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी और कई क्रिप्टो वॉलेट भी जब्त किए गए, जिनकी आगे जांच जारी है।

एनसीबी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पिछले दो साल से भारत में लेवल-4 का डार्कनेट ड्रग बेच रहा था। वह विदेशों से ड्रग्स मंगवाकर बेंगलुरु, चेन्नई, भोपाल, पटना, दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड सहित कई बड़े भारतीय शहरों में भेजता था। पिछले 14 महीनों में उसने लगभग 600 पार्सल भेजे थे। जब्त की गई ड्रग्स की बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। एनसीबी ने इस कार्रवाई को देश को ड्रग्स-मुक्त बनाने के मिशन का हिस्सा बताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *