एलन मस्क का ट्रंप को खुला चैलेंज, बोले- सब्सिडी बंद कर दो

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ट्रंप की सब्सिडी बंद करने की चेतावनी पर मस्क ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशासन को तुरंत उनकी कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी रोक देनी चाहिए। मस्क ने यह चुनौती ट्रंप के उस बयान के बाद दी, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अगर सब्सिडी नहीं मिली होती तो मस्क को अपना कारोबार समेटकर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता। यह विवाद ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर शुरू हुआ, जिस पर मस्क ने चिंता जताई थी और एक नई पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने की बात कही थी।1
ट्रंप ने मस्क पर आरोप लगाया कि उन्हें अभूतपूर्व सब्सिडी मिली है, जिसके बिना उनकी कंपनी नहीं टिक सकती। ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विरोध में भी बात की और कहा कि सब्सिडी बंद होने से देश की किस्मत बदल जाएगी। इसके जवाब में मस्क ने ट्रंप की चुनौती स्वीकार कर ली। गौरतलब है कि एक समय ट्रंप और मस्क के संबंध काफी अच्छे थे, लेकिन ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर उनके बीच तनाव बढ़ गया है।2