भदोही में पति ने पत्नी का गला रेता, फिर खुद पिया जहर, होश आने पर बताई खौफनाक कहानी
July 3, 2025

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ रोहित बिंद (25) ने अपनी पत्नी बसंती (23) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद रोहित ने खुद भी सिंदूर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने रोहित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गाँव की इस घटना के बाद, होश में आने पर रोहित ने बताया कि दो साल पहले हुई शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर दोनों ने एक साथ मरने की कसम खाई थी, लेकिन जब पत्नी मुकर गई तो उसने यह कदम उठाया। वहीं, मृतका के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जाँच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।