योगी सरकार का अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बड़ा फैसला

योगी सरकार का अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बड़ा फैसला

लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को लेकर योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया कि अब इस परिसर की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपी जाएगी। एलडीए ही इसकी मरम्मत और भविष्य में संचालन का कार्य देखेगा। यह वही इमारत है जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर बनवाया था और 11 अक्टूबर 2023 को इसकी दीवार फांदकर अंदर गए थे, जिसने उस समय काफी राजनीतिक सुर्खियां बटोरी थीं।

राज्य सरकार के इस फैसले से जेपीएनआईसी सोसाइटी समाप्त हो गई है और 864 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह 18 मंजिला इमारत अब पूरी तरह से एलडीए के अधीन होगी। इसमें मल्टीलेवल पार्किंग, म्यूजियम, स्पोर्ट्स कोर्ट और स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए दीवार फांदकर परिसर में दाखिल हुए थे, क्योंकि प्रशासन ने इसे बंद कर रखा था। इस परियोजना को लेकर भाजपा और सपा के बीच लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *