सावन में ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र शिव होंगे प्रसन्न
July 3, 2025

सावन का पवित्र महीना शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, जो 10 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त को समाप्त होगा। इस दौरान भक्त भगवान शिव की आराधना करते हैं और शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, जल, भस्म तथा धतूरा अर्पित करते हैं। हालांकि, बेलपत्र चढ़ाते समय कुछ नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
शिवलिंग पर हमेशा शुद्ध, ताजा और साबुत बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए। मुरझाया हुआ, कटा-फटा या कीट लगा बेलपत्र वर्जित माना जाता है। बेलपत्र में तीन पत्तियां जुड़ी हुई हों, क्योंकि यह त्रिदेवों और त्रिगुणों का प्रतीक है। मान्यता है कि बिना डंठल वाला बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसे चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं।