बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, एक श्रद्धालु की मौत
July 3, 2025

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 3 जुलाई की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक पहले, सुबह की आरती के बाद टीन शेड गिरने से अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल की दुखद मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान श्रद्धालु टीन टेंट के नीचे जमा थे, तभी यह हादसा हुआ.
यह घटना ऐसे समय हुई है जब 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बागेश्वर धाम में बड़े आयोजन की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें देशभर से हजारों भक्त पहुंचे हुए हैं. इस हादसे ने भीड़ प्रबंधन और अस्थायी ढांचों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद प्रशासन और आयोजक समिति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.