सऊदी अरब को सताया हमले का डर, THAAD मिसाइल प्रणाली सक्रिय

ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव अब खाड़ी देशों तक फैल रहा है। कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हुए हमले के बाद सऊदी अरब को भी मिसाइल हमले का डर सता रहा है। इसी आशंका के चलते सऊदी अरब ने अपनी अमेरिकी THAAD (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) मिसाइल रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। सऊदी रक्षा मंत्रालय ने स्वयं इसकी पुष्टि की है, जिसका उद्देश्य देश की हवाई रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना और अपने रणनीतिक क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद भले ही युद्धविराम हो गया हो, लेकिन पड़ोसी देशों से लेकर खाड़ी राष्ट्रों तक में भय का माहौल है। इस तनाव में अमेरिका की संलिप्तता के जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलें दागी थीं। सऊदी अरब द्वारा THAAD प्रणाली को सक्रिय करने के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है, क्योंकि खाड़ी देशों जैसे कतर, कुवैत, जॉर्डन, बहरीन और सऊदी अरब में अमेरिकी एयरबेस मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त, ईरान के साथ सऊदी अरब के पुराने मतभेद भी हमले की आशंका को बढ़ा रहे हैं।